Trending Nowक्राइम

रेप मामले में जनपद सदस्य के बेटे खिलाफ FIR, आरोपी युवक युवती को भगा ले गया था

रायपुर: मंदिर हसौद थाना क्षेत्र से युवती से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी युवक किसी बहाने से युवती को भगा ले गया था। इसके बाद उससे रेप किया था। बाद में उसे अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी भी दी थी। इसके बाद युवती से उसने रेप किया था। बाद में उसे लेकर वह घर आ गया था। मगर युवक ने पहले ही उसे धमकी दी थी कि मैं तुम्हारी अश्लील फोटो वायरल कर दूंगा। मेरी राजनीतिक पहुंच भी बहुत ज्यादा है। इसी बात से युवती डरी हुई थी, लेकिन उसने अब पुलिस से मामले की शिकायत की है और पूरे घटनाक्रम के बारे में पुलिस को बताया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

मगर फिर भी मामला थाने तक पहुंच गया है और अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया है। मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है। उमरिया निवासी सुनील कुमार जांगड़े रिम्स अस्पताल में काम करता है। वो क्षेत्र के जनपद सदस्य हृदयलाल जांगड़े का बेटा है। बताया गया है कि वह 13 अगस्त को काम करके लौट रहा था। उसी दौरान वह लड़की भी वहां रास्ते में खड़ी थी। इसी दौरान सुनील जांगड़े उसे अपने साथ मंदिर हसौद में कुछ काम है कहकर ले गया था। मगर उसे वह मंदिर हसौद नहीं ले जाकर अमरकंटक ले गया था।

Share This: