Trending Nowशहर एवं राज्य

नाले के तेज बहाव में बहा अधेड़, शौच करने गया था नाले की तरफ

कोरबा : छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कटघोरा थाना क्षेत्र के जेन्जरा में बिझकुट नाले के तेज बहाव में एक 50 साल का अधेड़ भजन सिंह मझवार बह गया है। पिछले कई घंटों से ढूंढने रेस्क्यू जारी है। बताया जा रहा है कि, भजन सिंह अपने दोस्तों के साथ नदी-नाले की तरफ गया हुआ था। इसी बीच शौच करने वह दूसरी तरफ के हिस्से में चला गया। शौच करने के बाद पानी में उतरा जिससे उसका पैर फिसल गया। फिर पानी के तेज बहाव के साथ बह गया। पिछले करीब 26 घंटे से जिला आपदा प्रबंधन की 8 सदस्यीय टीम भजन सिंह को ढूंढने में लगी हुई है। लेकिन, अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।

Share This: