Trending Nowशहर एवं राज्य

CORONA BREAKING : कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी के CEO कोविड संक्रमित

CEO of the company that makes the corona vaccine, Kovid infected

अमेरिका/वाशिंगटन। दुनिया में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले वैक्सीन निर्माता कंपनी पी फाइजर के सीईओ कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। कंपनी के चेयरमैन और सीईओ अल्बर्ट बौर्ला ने बताया कि उन्होंने फाइजर का पैक्सलोविड पिल ट्रीटमेंट लेना शुरू कर दिया है और ठीक होने तक आइसोलेट में ही रहने वाले हैं।

बौर्ला को बायोएनटेक के साथ न्यूयार्क की दवा निर्माता द्वारा विकसित COVID-19 वैक्सीन, कामिरनेटी के चार शाट दिए गए हैं। उन्होंने कंपनी की ओर से जारी एक संक्षिप्त बयान में कहा कि उन्हें जल्द ठीक होने का भरोसा है। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों के अनुसार, अमेरिका में 128 मिलियन से अधिक लोगों को फाइजर की वैक्सीन की दो डोज दी गई हैं।

वैक्सीन कोरोना के खिलाफ काफी प्रभावी –

बता दें कि फाइजर और एक अन्य वैक्सीन निर्माता कंपनी मॉडर्ना, फॉल बूस्टर अभियान के लिए वायरस के नए संस्करणों से सुरक्षा प्रदान करने के लिए अपने शॉट्स को अपडेट कर रहे हैं।

Paxlovid ने शोध में यह भी दिखाया है कि यदि लक्षण शुरू होने के तुरंत बाद कोरोना वैक्सीन को लगाया जाता है तो यह गंभीर बीमारी को दूर करने में बेहद प्रभावी होता है। बता दें Comirnaty और Paxlovid बाजार में सबसे ज्यादा COVID-19 वैक्सीन बेचने वाली कंपनी हैं। संयुक्त रूप से, उन्होंने हाल ही में पूरी हुई दूसरी तिमाही के दौरान फाइजर के लिए लगभग 17 बिलियन अमरीकी डालर की बिक्री की थी।

Share This: