रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे बंद, इंद्रावती नदी का पानी सड़क पर आया, गाड़ियां फंसीं

Date:

जगदलपुर: NH-30 में पानी भर गया है। बस्तर में बारिश फिर से कहर बरपा रही है। पिछले लगभग 24 घंटे से बस्तर के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे-30 पर भानपुरी के पास नदी का पानी सड़क में आ गया है। दरअसल, जगदलपुर-रायपुर मार्ग में नेशनल हाईवे 30 से गुजरने वाले मारकंदी नदी उफान पर है। बारिश से नदी का पानी सड़क पर आ गया है। जगदलपुर से करीब 30 से 40 किमी रायपुर की तरफ नेशनल हाईवे में पानी भर गया है। इस मानसून सप्ताहभर में यह दूसरी बार है कि भानपुरी में ऐसे हालात बने हैं। रायपुर-जगदलपुर मार्ग में आवागमन पूरी तरह से ठप है। यात्री पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं। रात 12 बजे से वहानों की लंबी कतार लगी हुई है। हालांकि, ट्रक चालक जान जोखिम में डाल पार कर रहे हैं। यही सबसे बड़ी समस्या है।

पिछले करीब 12 घंटे से नेशनल हाईवे 30 पर आवागमन बंद है। इधर, जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे 163 भी जलमग्न हो गया है। बीजापुर के रास्ते तेलंगाना से संपर्क टूट गया है। दोनों ही जगह वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है। इधर, जगदलपुर- बीजापुर नेशनल हाईवे 163 पर फुंडरी के पास इंद्रावती नदी का पानी सड़क पर आ गया है। सड़क पूरी तरह से जलमग्न हो गई है। बताया जा रहा है कि, यहां पास में ही एक CRPF का कैंप भी है। कैंप तक पानी पहुंच चुका है। यदि कुछ घंटे और बारिश होती है तो कैंप का कुछ हिस्सा भी जलमग्न हो सकता है। हालांकि, सड़क पर इंद्रावती नदी का पानी आने से मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। बीजापुर के लोग दंतेवाड़ा और जगदलपुर का सफर नहीं कर पा रहे हैं। बीजापुर के रास्ते तेलंगाना का संपर्क भी छत्तीसगढ़ से टूट चुका है। यहां भी दोनों तरफ वाहनों की कतारें लगी हुई है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related