लबालब बह रहे शिवनाथ, अरपा और मनियारी नदी, एसडीएम ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा
बिलासपुर। बिलासपुर में लगातार भारी बारिश से जिलें के कई इलाके डूब गए हैं। नदी, नाली उफान पर हैं, जिससे लोगों के घरों में भी पानी घुस रहा है। मामला सिरगिट्टी बस्ती और देवारपारा का है। उल्लेखनीय है कि बिलासपुर में पिछले 3-4 दिनों से लगातार हो रही है। बिलासपुर और आसपास में बारिश से निचली बस्ती डुबान पर हैं। बताया जा रहा है कि सिरगिट्टी इलाके की निचली बस्ती और देवारपारा पानी से डूब गया हैं। सिरगिट्टी के हाई स्कूल समेत लोगों के घरों में पानी घुस गया हैं। गोखले नाला में 5 फीट ऊपर तक पानी बह रहा है, जिसके कारण 50 से अधिक घर बाढ़ से प्रभावित हैं। इसकी जानकारी एसडीआरएफ की टीम को कॉल दे दी गई है। 5 फीट पानी में स्कूल के दस्तावेजों को निकालने में स्कूल प्रबंधन को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा हैं। वहीं प्रशासन डुबान इलाकों को खाली करा रही है। साथ ही कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर एसडीएम बिल्हा अमित गुप्ता ने लबालब बह रहे शिवनाथ, अरपा, मनियारी नदी किनारे स्थित आधा दर्जन से ज्यादा गावों का दौरा कर बाढ़ से उत्पन्न स्थिति का मुआयना किया। उन्होंने सरपंच, पटवारी, कोटवार एवं ग्रामीणों की बैठक लेकर सजग रहने के निर्देश दिए।