RAIPUR BIG NEWS : राजधानी में लेडी गैंग का आतंक, बुजुर्ग की पिटाई कर लूटा रुपया

Date:

Terror of lady gang in the capital, looted money by beating the elderly

रायपुर। राजधानी पुलिस ने चंद घंटे में ही लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तीन लड़कियों ने मारपीट कर अधेड़ से मोबाइल और नगदी 3 हजार रुपए लूटे थे. इस मामले में उरला पुलिस ने लूट के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) अभिषेक महेश्वरी के मार्गदर्शन में अपराधों पर अंकुश लगाने लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत उरला पुलिस को लूट के मामले के तीन लड़कियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है, जिनके कब्जे से लूटे गए नगदी 3,000 रुपए एवं 1 मोबाइल जब्त किया गया है.

प्रार्थी जमीर उद्दीन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि ग्रेविटी रोड सूर्यांश ब्रिक्स के पास अपना स्लेग का गोदाम बनवा रहा है, जिसकी सुरक्षा के लिए 11 अगस्त को अपने छोटे भाई आसिफ उद्दीन को भेजा था. करीबन रात्रि 9.30 बजे रात्रि में कुछ लोग निर्माणाधीन गोदाम के बाउंड्री में चढ़ने लगे, मना किए जाने पर गोदाम के बाहर कुछ लड़कियां और उनके साथ में कुछ अन्य लोग आ गए और आसिफ उद्दीन को रॉड से मरना शुरू कर दिया. साथ ही मोबाइल और नगदी पैसे लूटकर भाग गए.

आसिफ ने तत्काल 112 को बुलाया और थाने को सूचना दी. आसिफ के पैर में काफी चोटें थी, लिहाजा उसको अस्पताल पंहुचाया गया. प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाने में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. प्रार्थी के छोटे भाई आसिफ उम्र 52 वर्ष से घटना के बारे में बारिकी से जानकारी लेकर उरला पुलिस जांच में जुटी और घटना में शामिल तीन लड़कियों को पकड़ कर लूटा गया नगदी रकम और मोबाइल जब्त किया. जानकारी के मुताबिक पकड़े गए लोग आदतन लोहा आदि चोरी करने फैक्ट्रियों में जाते हैं. कोई सामने मिल गया तो उससे मारपीट व लूटपाट करने से भी बाज नहीं आते.

पकड़े गए आरोपी –

लूट के आरोपी चंद्रिका धु्रव पिता जगदीश ग्राम खनताहा बिलासपुर, रिकी उर्फ रूपा केशरी पिता रमेश केशरी अछोली प्रगति नगर उरला रायपुर, राजकुमारी साहू पिता बलदेव साहू सरोरा, रायपुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related