नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज लेंगे शपथ…राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दिलाएगी शपथ

नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ का आज राज्याभिषेक किया जायेगा और वे भारत के नव-निर्वाचित उपराष्ट्रपति की शपथ लेंगे। यह शपथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पद और गोपनीयता के साथ जगदीप धनखड़ को शपथ दिलाएंगी।बता दें कि इससे पहले जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का हराया था। शपथ लेते ही जगदीप धनखड़ देश के 14वें उपराष्ट्रपति बन जाएंगे।जगदीप धनखड़ के शपथ समारोह में राष्ट्रपति भवन के मानदंडों के अनुसार कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। धनखड़ ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर उपराष्ट्रपति चुनाव लड़ा था। विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा से मुकाबले में धनखड़ ने शानदार जीत दर्ज की। उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 725 वोट डाले गए थे, जिनमें 710 वोट वैध माने गए जबकि 15 वोट अवैध करार दिए गए थे।धनखड़ मूल रूप से राजस्थान के झुंझुनू के एक किसान परिवार से आते हैं। कभी जनता दल के साथ रहे धनखड़ 2008 में भाजपा में शामिल हुए थे। वह अतीत में अधिवक्ता के तौर पर काम कर चुके हैं।