CG BREAKING NEWS : अवैध तरीके से सोना-चांदी की तस्करी करने का पर्दाफाश, ED का खुलासा

CG BREAKING NEWS: Illegal gold and silver smuggling busted, ED exposed
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सराफा कारोबारियों के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी, जिसमें अवैध तरीके से सोना-चांदी की तस्करी करने का पर्दाफाश हुआ है. कारोबारियों के ठिकानों से 16 किलो 655 ग्राम सोना और 671 किलो चांदी सीज की गई है. साथ ही ईडी ने 1 करोड़ 41 लाख रुपये नकद सीज किया है.
बता दें कि, छत्तीसगढ़ और झारखंड के सराफा कारोबारियों के यहां जांच चल रही थी. बांग्लादेश से कलकत्ता के रास्ते अवैध तरीके से सोना-चांदी रायपुर लाया गया था. 5 अगस्त से ईडी सराफा कारोबारियों के 22 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई कर रही थी. जिसके बाद ईडी ने आज ऑफिशियल ट्विटक अकाउंट से ट्वीट कर जानकारी दी है. ईडी ने रायपुर, दुर्ग-भिलाई और राजनांदगांव में कार्रवाई की है.