Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : भारत सरकार में छत्तीसगढ़ की एक और अफसर को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, देखें आदेश

CG BREAKING: Another officer of Chhattisgarh got important responsibility in Government of India, see order

रायपुर। मनिंदर कौर द्विवेदी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जायेंगी। आज कमेटी आफ द कैबिनेट यानि ACC ने 16 IAS के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए पोस्ट और डिपार्टमेंट को हरी झंडी दे दी। छत्तीसगढ़ कैडर से 1995 बैच की IAS मनिंदर कौर द्विवेदी डिपार्मटमेंट आफ एग्रीकल्चर एंड फारमर वेलफेयर में बतौर एडिश्नल सिकरेट्री जिम्मेदारी संभालेंगी। उन्हें स्माल फारमर एग्री बिजनेस में मैनेजिंग डायरेक्टर की जिम्मेदारी मिली है। मनिंदर कौर के केंद्र में जाने की वजह से अब जल्द ही उनकी जगह पर नयी पोस्टिंग करनी होगी। वहीं नीरज बंसोड़ की भी सेट्रल डिप्टेशन को हरी झंडी मिल गयी है, जल्द उनका भी आर्डर आ सकता है। वहीं ACC ने 11 सेंट्रल डिप्टेशन पर चल रहे IAS अफसरो कों प्रमोशन दिया है।

 

Share This: