Trending Nowशहर एवं राज्य

KBC BROADCAST : छत्तीसगढ़ के दुलीचंद अग्रवाल का सपना साकार, बिग के सामने हॉटसीट पर जीते इतने लाख

Dulichand Agarwal’s dream come true, won so many lakhs on hotseat in front of Big

पिथौरा। पिथौरा शहर के दुलीचंद अग्रवाल उर्फ दुलारा का KBC की हॉटसीट पर पहुंचने का सपना आखिरकार 21 साल की साधना के बाद सफल हो गया. मंगलवार को KBC का प्रसारण हुआ. बीते 19 और 21 जुलाई को दुलीचंद कौन बनेगा करोड़पति की शुटिंग पूरी कर मुंबई से लौटे थे. जिसका प्रसारण मंगलवार को हुआ. दुलीचंद अग्रवाल वर्तमान में शासकीय कन्या महाविद्यालय दुर्ग में प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं. कौन बनेगा करोड़पति के शो में उन्होंने 50 लाख रुपये जीते. इससे पहले फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट की प्रक्रिया में वे पहले ही प्रयास में अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर पहुंच गए थे.

अमिताभ बच्चन के सवाल –

1953 में भारत के प्रथम चुनाव आयुक्त की देखरेख मे किस देश का संसदीय चुनाव हुआ था ? बीग बी के सवाल पर दुलीचंद ने उन्हें जवाब दिया सूडान. इसी के साथ उन्होंने 50 लाख रुपये की धन राशि अपने नाम कर ली थी. लेकिन हूटर बजने से शो खत्म हो गया था.

आज रात फिर टीवी स्क्रीन पर दिखेंगे दुलीचंद –

आज रात 9 बजे सोनी टीवी पर फिर से शो में दुलीचंद नजर आएंगे. जिसमें वे बीग बी के सवालों का जवाब देंगे और जीत के अगले पायदान पर पहुंचेंगे.

सेट से पिथौरावासियों का साधुवाद –

मंगलवार को हुए प्रसारण में सेट पर छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति के अलावा दुलीचंद की कुछ खास बातें भी जानने को मिली. शूटिंग के दौरान उनकी पत्नी प्रोफेसर शिखा अग्रवाल, बहन रमन्ता मित्तल, पुत्र एडवोकेट प्रसून और पुत्रवधु एड्वोकेट अदिति उनके साथ थे. दुलीचंद ने सभी पिथौरावासियों को साधुवाद दिया है कि सबकी सद्भावना से वे इस मुकाम तक पहुंचे हैं. वे नगर के लक्ष्मीनारायण अग्रवाल के छोटे भाई और शैलेष, पीयूष अग्रवाल के चाचा हैं.

Share This: