Trending Nowशहर एवं राज्य

WEATHER UPDATE : देश के कई राज्यों में बारिश ने भारी मचाया कहर, फिर केंद्रीय मौसम विभाग ने दी चेतावनी …

Rain wreaked havoc in many states of the country, then the Central Meteorological Department gave a warning …

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में बारिश ने भारी कहर मचा रखा है. गुजरात तेलंगाना, महाराष्ट्र में बारिश से उपजे हालात को सबने देखा ही था. अब दोबारा मौसम विभाग ने इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है. इसको लेकर मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट भी जारी कर दिया गया है

मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात में अगले 5 दिनों तक राज्य में बारिश की संभावना है. वहीं अगले 2 दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. जिसमें दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में भारी बारिश की आशंका है. वहीं सूरत, वलसाड, नवसारी, तापी, दमन और दादरानगर हवेली में भी भारी बारिश का अनुमान है. इसके अलावा जामनगर, राजकोट, पोरबंदर, द्वारका में भी भारी बारिश का अनुमान है. अहमदाबाद और गांधीनगर में भी भारी बारिश हो सकती है.

देश की राजधानी के मौसम की बात करें तो दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा. दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहने के बीच दिन के समय हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बता दें कि कम दबाव का क्षेत्र ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट के पास बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी के ऊपर बना है। संबंधित चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है और ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुक रहा है,

यह अगले 24 घंटों में अच्छी तरह से चिह्नित हो सकता है.मॉनसून की ट्रफ रेखा जैसलमेर, कोटा, गुना, जबलपुर, पेंड्रा रोड, झारसुगुडा, उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव के केंद्र और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तरी अंडमान सागर से गुजर रही हैएक अपतटीय ट्रफ रेखा दक्षिण महाराष्ट्र तट से उत्तरी केरल तट तक फैली हुई है. जिसके कारण उत्तर भारत समेत देश के दक्षिण और पश्चिम राज्यों में भी बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के ट्वीट के मुताबकि 07 से 10व के दौरान ओडिशा में भीषण बारिश की संभावना है. कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्र 07 से 11 और तेलंगाना में 07 से 09 के दौरान. वहीं छत्तीसगढ़ में 08 से 10 अगस्त के दौरान भारी बारिश हो सकती है.

Share This: