Trending Nowशहर एवं राज्य

कलेक्टर ने न्यू बस स्टैंड का लिया जायजा, 13 दुकानों पर 33 हज़ार का लगा जुर्माना

दुर्ग। कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने आयुक्त प्रकाश सर्वे एवं निगम अफसरों के साथ दुर्ग आज न्यू बस स्टैंड एवं दीनदयाल उपाध्यय कम्प्लेक्स के आस पास का औचक दौरा किया। उन्होंने गंदगी फैलाने वालों एवं अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अवैध व बेतरतीब पोस्टर एवं प्रचार सामग्री को हटाने के निर्देश दिए। न्यू बस स्टैंड के समाने पचरी पारा जाने वाले मार्ग पर होटल, पान ठेला वालो को लाइन से दुकान लगाने कहा कहा गया।
इसके बाद उन्होंने यू बस स्टैंड जाने वाली सड़क का निरीक्षण किया। दीनदयाल उपाध्यय के समीप लगे ठेले दुकानों के आसपास के सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। कुछ दुकानदार कचरे को नाली में डाल रहे थे। जिस पर कलेक्टर ने उन व्यापारियों से जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए।जायजा के दौरान उपायुक्त मोहेंद्र साहू,कार्यपालन अभियंता शंकर दयाल शर्मा,भवन अधिकारी प्रकाश चंद थावनी,स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, अतिक्रमण प्रभारी दुर्गेश गुप्ता, उपअभियंता राजेन्द्र धबाले, उपअभियन्ता भीम राव,बाजार अधिकारी थानसिंग यादव, जलकार्य निरीक्षण नारायण ठाकुर,नारायण यादव,ईश्वर वर्मा,शशिकांत यादव, राजू बक्शी, भुवनदास साहू, सफाई दरोगा राजू सिंह,महेंद्र मौजूद थे। न्यू बस स्टैंड व दीनदयाल उपाध्यय कम्प्लेक्स के पास की गई इनसे किया जुर्माना नासिर खान अपना टी स्टाल से 2000 रुपये,सवींन टी स्टॉल 2 सौ रुपये,मोहबिया पान सेंटर से 2 सौ रुपये, कबीर मोबाइल से 1000 हज़ार रुपये, कमला मेडिकल से 5000 हज़ार रुपए, मारुति ऑप्टिकल से 5000 हज़ार रुपये, डॉ मधु स्वंकर 2000 हज़ार रुपए, डॉ दीपक घरपडे से 5000 हज़ार रुपये,जैनम मेडिकल से 5000 हज़ार रुपये,ईश्वर मेडिकल स्टोर से 5000 हज़ार रुपए, मुकेश जैन से 1000 हज़ार रुपये,भिलाई ऑटो पैट्स 1000 हज़ार रुपये,कृष्ण होटल 1000 हज़ार रुपये,कुल 13 दुकानों में कार्यवाही कर 33 हज़ार 4 सौ का जुर्माना लगाया गया।

Share This: