Trending Nowशहर एवं राज्य

शिक्षकों की भर्ती का मुद्दा सदन में उठा

 

रायपुर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने उठाया सवाल
शिक्षको की भर्ती और सत्यापन कब तक पूरी होगी

क्या 30 जून 2022 तक 17 जून का पूरा हुआ??

जवाब में शिक्षा मंत्री प्रेम साय ने बताया कि व्याख्याता के 2642 शिक्षक के 3473 और शैक्षिक चुके 4226 की नियुक्ति प्रक्रिया की गई

लेकिन ये सब प्रक्रियाधीन है और समय सीमा बताना सम्भव नही
सत्यापन का कार्य पूरा नही किया गया है

इस मामले में जवाब से भाजपा असंतुष्ट रही है
अजय चंद्राकर ने बेरोजगार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप लगाया

रोजगार देना केवल दावा है जबकि नौकरी नही दी गई प्रक्रिया चल रही है प्रक्रिया चलती रहेगी

जवाब सही नही देने का लगाया विपक्ष ने आरोप

अध्यक्ष चरण दास महंत ने अजय चंद्राकर को इस जवाब से संतुष्ठ होने को कहा

अध्यक्ष के निर्देश के बाद अजय चंद्राकर ने कहा कि मंत्री जवाब नही दे रहे तो मंत्री से कोई सवाल क्या पूछना

Share This: