शिक्षकों की भर्ती का मुद्दा सदन में उठा

Date:

 

रायपुर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने उठाया सवाल
शिक्षको की भर्ती और सत्यापन कब तक पूरी होगी

क्या 30 जून 2022 तक 17 जून का पूरा हुआ??

जवाब में शिक्षा मंत्री प्रेम साय ने बताया कि व्याख्याता के 2642 शिक्षक के 3473 और शैक्षिक चुके 4226 की नियुक्ति प्रक्रिया की गई

लेकिन ये सब प्रक्रियाधीन है और समय सीमा बताना सम्भव नही
सत्यापन का कार्य पूरा नही किया गया है

इस मामले में जवाब से भाजपा असंतुष्ट रही है
अजय चंद्राकर ने बेरोजगार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप लगाया

रोजगार देना केवल दावा है जबकि नौकरी नही दी गई प्रक्रिया चल रही है प्रक्रिया चलती रहेगी

जवाब सही नही देने का लगाया विपक्ष ने आरोप

अध्यक्ष चरण दास महंत ने अजय चंद्राकर को इस जवाब से संतुष्ठ होने को कहा

अध्यक्ष के निर्देश के बाद अजय चंद्राकर ने कहा कि मंत्री जवाब नही दे रहे तो मंत्री से कोई सवाल क्या पूछना

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related