भाजपा किसान मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री का फूंका पुतला…समिति प्रबंधक को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

मुन्ना पांडे
लखनपुर –(सरगुजा)
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने लखनपुर के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित कार्यालय के सामने 22 जुलाईको विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया। किसानों के निकृष्ट दशा तथा उनसे जुड़ी दूसरे समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और राज्य पाल के नाम ज्ञापन सौंपा ।
मुख्य रुप से पूर्व नगर अध्यक्ष राजेश अग्रवाल मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू व भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष जन्मजय मिश्रा, महामंत्री मनोज कंसारी, मंडल महामंत्री मुकेश ठाकुर ,सत्यनारायण साहू, मदन राजवाड़ाअनय सक्रिय कार्यकर्ताओ ने एकजुट जमकर नारेबाजी करते हुए सहकारी समिति कार्यालय के सामने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया। भूपेश बघेल मुर्दाबाद के नारा भी लगाया
– राज्य सरकार होश में आओ ! के विरोधी नारे लगे
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष जनमेजय मिश्रा ने बाकायदा ज्ञापन के माध्यम से बताया कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस भूपेश सरकार के समक्ष किसानों ने 8 बिंदुओं पर मांग की है जिसमें किसानों की पहली मांग
रासायनिक खाद्य की कमी को दूर किया जाए।
दूसरा- किसानों को बिजली अटल ज्योति के तहत प्रदाय की जाये तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बार-बार अघोषित रूप से कई दिनों तक बिजली कटौती समाप्त किया जाए। ग्रामीण इलाकों के किसानों बिजली उपभोक्ताओं को अघोषित बिजली कटौती से मुक्त किया जाए।
तीसरी मांग सरकार के माध्यम से वर्मी कंपोस्ट के नाम पर किसानों से की जाने वाली लूट बंद हो।
चौथी मांग राज्य के कांग्रेस सरकार ने किसानों को तकरीबन 70 हजार पंप कनेक्शन स्थाई रूप से देने करार किया था जो लंबित है जिसका डिमांड भुगतान भी हो चुके हैं किसानों कू स्थाई बोरवेल कनेक्शन प्रदान किया जावे।
पांचवी मांग कांग्रेस सरकार ने अपने जन घोषणापत्र में किसानों को 2 साल का बोनस देने का वादा किया था 2 साल का लंबित बोनस प्रदाय किया जाए।
छठवां मांग किसानों को पूर्व भाजपा सरकार में मिलने वाली विभिन्न सब्सिडी वाली योजनाएं तत्कालीन सरकार ने बंद रखी है जिसे प्रारंभ किया जाए।
साथ में यह भी मांग किया कि राज्य सरकार ने विगत 2 सालों से जिन पंजीकृत किसानों के बारदाना में धान खरीदी तो की है किंतु किसानों को बारदाने की राशि भुगतान अब तक नहीं किया गया है क़रार के मुताबिक राज्य सरकार जल्द किसानों को बारदाना का पैसा प्रदान करें।
आठवां और अंतिम मांगी है कि राजीव गांधी योजना के तहत किसानों को विगत 2 सालों से जो अंतिम किस्त दिया गया जिसमें 30 से ₹50 प्रति क्विंटल की दर से कम भुगतान हुआ है यह राशि छोटी है परंतु पूरे प्रदेश में यह लगभग 1 हज़ार करोड़ रूपये का घोटाला है जब बजट प्रस्तावित होता है तो यह कटौती क्यों होती है यह जांच का विषय है
छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार द्वारा किसानों के हित में किये गए सारे दावे झूठे साबित होने लगी है। दरअसल किसानों को समितियों में सही समय पर रासायनिक खाद नहीं मिल पा रहा है । जो किसानों के लिए भारी समस्या बनी हुई है खाद नहीं मिलने से किसान को दुकानों में दुगने किमत में खाद खरीदनी पड़ रही है। किसानों के प्रति सरकार की उदासीन रवैया को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के मंडल पदाधिकारियों ने भूपेश सरकार के विरोध में जमकर निशाना साधा गया । कहा समितियों में किसान फसलों में डालने खाद लेने जा रहे हैं लेकिन वहां भरपूर मात्रा में खाद नहीं मिलने से किसानों की दिक्कत बढ़ गई है। किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष जन्मजय मिश्रा ने बताया कि इफको खाद की कमी और उसके जगह में लोगों को गोबर खाद मैं कचरा मिट्टी मिलाकर दिया जा रहा है जिससे किसान पेशोपेश की स्थिति में काफी चिंतित हैं और राज्य सरकार के बिजली हाफ कनेक्शन की योजना भी फेल हो गई है। किसान बिजली कटौती से भी परेशान है ।जिसके चलते किसानों को अपने खेतों में पानी डालने के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ रही है आगे यह भी बताया कि 18 तारीख को सूचना दिया गया था कलेक्ट्रेट में खाद की कमी को लेकर लेकिन अभी तक कोई सुधार खाद व्यवस्था को लेकर नहीं हुआ है और अगर आलम यही रहा तो हम जिला में भी धरना प्रदर्शन करेंगे । किसानों को हमेशा साथ देने का वादा किया है तो हद तक निभायेंगे। प्रदर्शन में मुख्य रूप से नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ,मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू, महामंत्री मनोज कंसारी ,हर्ष पांडे ,अभिमन्यु सिंह, महेश्वर राजवाड़े ,सचिन बारी, मैनेजर सिंह, दीपक साहू, मुकेश ठाकुर, व अन्य बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।