BJP नेता अजय जामवाल क्षेत्रीय संगठन महामंत्री मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के पद पर नियुक्त

Date:

रायपुर। विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश भाजपा में एक और संगठन मंत्री अजय जामवाल की नियुक्ति की गई है। जामवाल छत्तीसगढ़ के सांसद मध्यप्रदेश का भी प्रभार देखेंगे, लेकिन वो रायपुर में ही रहकर संगठन का कामकाज देखेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा ने आरएसएस के चार प्रचारकों को संगठन में जिम्मेदारी दी है। इसमें अजय जामवाल की क्षेत्रीय संगठन महामंत्री, श्री मंत्री श्रीनिवासलु प्रदेश महामंत्री संगठन (पंजाब और चंडीगढ़), राजेश जीवी प्रदेश महामंत्री संगठन कर्नाटक, और सतीश ढोंड की प्रदेश सहसंगठन महामंत्री के पद पर नियुक्ति की गई है। अजय जामवाल असम के रहवासी हैं, और वो जुलाई-2019 में आरएसएस से भाजपा में भेजे गए थे। जामवाल, पवन साय से ऊपर का दायित्व रहेगा। अभी पवन साय महामंत्री (संगठन) का प्रभार संभाल रहे हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक डेढ़ साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए जामवाल की नियुक्ति की गई है। यहां संगठन में काफी बदलाव की जरूरत बताई जा रही थी। यही वजह है कि जामवाल रायपुर में ही रहकर संगठन की गतिविधियों की मॉनिटरिंग करेंगे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related