Trending Nowदेश दुनिया

NUSRAT MIRZA ROW : पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा से ना मैं मिला और ना दिया भारत आने का न्यौता, हामिद अंसारी की सफाई

I neither met nor invited Pakistani journalist Nusrat Mirza to visit India, Hamid Ansari’s clarification

डेस्क। पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा को भारत आने का न्यौता दिए जाने पर पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने अपनी तरफ से सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि नुसरत मिर्जा से वो न तो कभी मिले हैं और न ही कभी भारत आने का न्यौता दिया है. उन्होंने कहा कि मीडिया का एक धड़ा और भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता झूठी खबरें फैला रहा हैं.

पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा से संबंधित विवाद पर पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा है कि मैंने उन्हें कभी आमंत्रित किया और न ही कभी मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि ये पता होना चाहिए कि उप-राष्ट्रपति जब किसी विदेशी मेहमान को बुलाता है तो सरकार की सलाह पर निमंत्रण दिया जाता है. इसके अलावा उन्होंने भारत के हितों को नुकसान पहुंचाने के बीजेपी के आरोप पर कहा कि ईरान में राजनयिक के रूप में हमेशा सरकार की जानकारी के दायरे में था, राष्ट्रीय सुरक्षा प्रतिबद्धता से बंधा था.

नुसरत मिर्जा को नहीं बुलाया –

देश को धोखा देने की बात पर कहा कि उन्होंने 11 दिसंबर 2010 को आतंकवाद पर कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया था. ये कॉन्फ्रेंस अन्तर्राष्ट्रीय आतंकवाद और मानव अधिकार को लेकर थी जिसमें ऑर्गनाइजर ने लोगों को बुलाया था. मैंने उन्हें कभी नहीं बुलाया और न मैं उनसे मिला.

अंसारी ने कहा, ”भारत सरकार के पास सारी जानकारी है और सच्चाई बताने वाली वह एकमात्र प्राधिकार है. यह रिकॉर्ड की बात है कि तेहरान में मेरे कार्यकाल के बाद, मुझे न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में भारत का स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया था. वहां मेरे द्वारा किया गया काम देश और विदेश में स्वीकार किया गया है.”

बीजेपी का आरोप –

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा के उस दावे को लेकर अंसारी और कांग्रेस से स्पष्टीकरण मांगा, जिसमें उसने कहा है कि उसने यूपीए सरकार के कार्यकाल में पांच बार भारत की यात्रा की और यहां से एकत्रित संवदेनशील सूचनाएं अपने देश की खुफिया एजेंसी आईएसआई को उपलब्ध कराईं.  भाटिया ने पाकिस्तानी पत्रकार की उस कथित टिप्पणी का भी उल्लेख किया कि उसने अंसारी के निमंत्रण पर भारत की यात्रा की थी और उनसे मुलाकात भी की थी.

advt_01dec2024
carshringar
Share This: