BREAKING : गोवा कांग्रेस में बड़ी टूट का खतरा, 5 विधायक विधानसभा सत्र से पहले लापता

Goa Congress in danger of major breakdown, 5 MLAs missing before assembly session
डेस्क। गोवा में 11 विधायकों में से 5 के पाला बदलकर बीजेपी में शामिल होने की चर्चा है. इस बीच कांग्रेस एक्शन मोड में तो आई है लेकिन उसका बहुत ज्यादा असर देखने को अभी तक नहीं मिला है. सूत्रों के मुताबिक, दलबदल विरोधी कानून से बचने के लिए बीजेपी तीन और कांग्रेसी विधायकों को अपनी तरफ मिलाने की कोशिश में है.
दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी में टूट को रोकने के लिए मुकुल वासनिक को गोवा भेजा है. वे यहां पहुंचकर राजनीतिक हालातों को देखेंगे.
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के दो विधायक माइकल लोबो और पूर्व सीएम दिगंबर कामत सत्ताधारी बीजेपी के साथ मिलकर साजिश रच रहे हैं, ताकि कांग्रेस को तोड़ा जा सके. कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रविवार देर रात बताया कि राज्य में ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर रखने के लिए सांसद मुकुल वासनिक गोवा रवाना होंगे.
– कांग्रेस के विधायक दिगंबर कामत, माइकल लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक और दलीला लोबो फिलहाल बागी हो गये हैं. अब बीजेपी की निगाह तीन और कांग्रेसी विधायकों पर है, जिससे दलबदल विरोधी कानून से बचा जा सके.
– 40 सीटों वाले गोवा में कांग्रेस के पास 11 विधायक
– नेता प्रतिपक्ष माइकल लोबो समेत 5 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा
– नेता प्रतिपक्ष पद से हटाए गए माइकल लोबो
– सोनिया गांधी ने पार्टी में टूट रोकने के लिए मुकुल वासनिक को भेजा
बता दें कि गोवा विधानसभा में कुल 40 सीटें हैं. इसमें से बीजेपी गठबंधन (NDA) के 25 विधायक हैं. वहीं कांग्रेस के 11 विधायक हैं. इसमें से 5 बागी होते दिख रहे हैं.
कांग्रेस ने लोबो पर की कार्रवाई
कांग्रेस के लिए गोवा में मुसीबत बढ़ती जा रही है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के 11 में से 5 विधायक पाला बदल सकते हैं. 40 सीटों वाले राज्य में कांग्रेस ने माइकल लोबो को विपक्ष के नेता के पक्ष से हटा दिया है. सोमवार से गोवा में विधानसभा सत्र शुरू होना है. लेकिन इससे पहले विधायकों से संपर्क टूटने के बाद रविवार देर शाम यहां पार्टी के गोवा प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने लोबो को पद से हटाने का ऐलान किया.
दिनेश गुंडू राव ने कहा, इन लोगों ने कांग्रेस के साथ रहकर सत्ता का मजा उठाया. लेकिन आज ये लोग लालची हो गए हैं. मैं माइकल लोबो और दिगंबर कामत से काफी निराश हूं. राजनीति में आपको आपके सिद्धांतों के लिए लड़ना होता है, न कि सत्ता के लिए. सत्ता तो आती जाती रहती है.
बीजेपी में शामिल होने की है चर्चा
चर्चा है कि कांग्रेस के विधायक पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. ऐसा ही तीन साल पहले हुआ था. जब कांग्रेस के 10 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे. गोवा में कांग्रेस में फूट की खबर ऐसे वक्त पर आई हैं, जब हाल ही में पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे ने शिवसेना से बगावत कर बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाई है. शिंदे भी 20-21 जून को पार्टी के संपर्क से बाहर हो गए थे. इसके बाद वे सूरत और फिर गुवाहाटी में शिवसेना के बागी विधायकों के साथ ठहरे.
दिग्विजय सिंह बोले- ये लोकतंत्र नहीं
उधर, गोवा में संकट को लेकर एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह देखने की जरूरत है कि बागी विधायकों में कितनों पर ईडी और आईटी के केस चल रहे हैं. अगर आपको यह पता चल गया तो आपको यह भी पता चल जाएगा कि यह लोकतंत्र नहीं है. यह धनतंत्र है.