Trending Nowदेश दुनिया

नए कलेक्टर टीना डाबी ने संभाला कार्यभार

राजस्थान। जैसलमेर जिले के नव पदस्थ कलेक्टर टीना डाबी ने आज अपना कार्यभार संभाल लिया है। दरअसल साल 2016 में यूपीएससी टॉपर रहीं टीना डाबी इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने हाल ही में आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ शादी की है.  बता दें कि टीना डाबी ने 20 अप्रैल को आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ दूसरी शादी की है. प्रदीप का भी तबादला हुआ है. उन्हें खनिज निगम का MD बनाया गया है. अभी प्रदीप राजस्थान के उच्च शिक्षा विभाग में संयुक्त शासन सचिव के पद पर थे. जबकि टीना डाबी राजस्थान सरकार में संयुक्त सचिव वित्त (कर) के पद पर तैनात थीं. सोमवार को छह जिला कलेक्टरों समेत 29 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसके अलावा, चार आईएएस अधिकारियों को कुछ अन्य पदों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. राजस्थान लघु उद्योग निगम लिमिटेड की एमडी वीणा प्रधान को विभागीय जांच आयुक्त बनाया गया है. जबकि गृह सचिव कैलाश चंद मीणा को जोधपुर का संभागीय आयुक्त बनाया गया है. कार्मिक विभाग की सूची के अनुसार, बूंदी, अलवर और जैसलमेर में भी कलेक्टर बदले गए हैं. राज्य सरकार ने एक आरएएस (राजस्थान प्रशासन सेवा) अधिकारी को भी हटा दिया है और उन्हें एपीओ (पोस्टिंग ऑर्डर की प्रतीक्षा) के तहत रखा है. अधिकारी नारायण सिंह चरण सिरोही में जिला परिषद के सीईओ के पद पर तैनात थे.

https://jantaserishta.com/national/new-collector-tina-dabi-took-charge-1355198

Share This: