Trending Nowशहर एवं राज्य

CHHATTISGARH : स्कूल में बच्ची की मौत, 8 साल की मासूम को देख फूटफूटकर रोने लगा परिवार, जानिए पूरा मामला

Seeing the death of the girl child in school, the family started crying bitterly after seeing the 8-year-old innocent, know the whole matter

बेमेतरा। बेमेतरा जिला में प्रायमरी स्कूल की एक बच्चीं को जहरीले बिच्छू के काट लेने से उसकी मौत हो गयी हैं। घटना के बाद से स्कूल के बच्चों और अभिभावकों में भय का माहौल हैं। बताया जा रहा हैं बिच्छु के काटने के बाद छात्रा को बेमेतरा से रायपुर रेफर किया गया था, लेकिन रायपुर पहुंचने से पहले की बच्चीं ने बीच रास्तें में दम तोड़ दिया।

पूरा घटनाक्रम बेमेतरा जिला के बंधि प्राथमिक विद्यालय की घटना हैं। बताया जा रहा हैं कि गांव में रहने वाली 8 साल की दिव्या मंडावी स्कूल में कक्षा दूसरी में पढ़ती थी। कोरोना काल में पिछले 2 साल से स्कूल बंद रहने के बाद इस सत्र में स्कूल खुला था। रोज की तरह दिव्या स्कूल पढ़ने के लिए पहुंची हुई थी। दोपहर के वक्त मध्यान्ह भोजन के लिए सभी बच्चों को शाला प्रांगण में बिठाया गया था। दिव्या मध्यान्ह भोजन लेकर खाना खा रही थी, तभी जहरीले बिच्छू ने बच्ची के पैर में डंक मार दिया।

बिच्छू के दंश से पीड़ित बच्ची को आनन-फानन में स्कूल के शिक्षक जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां बच्चीं की बिगड़ती हालत हो देख उसे तत्काल रायपुर रेफर कर दिया गया। परिजन बच्चीं को चिंताजनक हालत मे रायपुर लेकर पहुंचते, उससे पहले ही बच्चीं की मौत रास्तें मे हो गयी। 8 साल की मासूम बच्चीं की मौत के बाद परिवार सदमें में हैं। वही इस घटना के बाद से स्कूली छात्र और परिजन काफी दहशत में बताये जा रहे हैं।

Share This: