Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : महाराष्ट्र पॉलिटिक्स पर बोले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उदयपुर हत्याकांड पर बड़ा बयान

Chief Minister Bhupesh Baghel said on Maharashtra politics, big statement on Udaipur massacre

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरिया दौरे से लौटकर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, हम लोग पहले से ही आशंका व्यक्त कर रहे थे भाजपा विपक्ष को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। इसी कारण साम, दाम, दंड, भेद के माध्यम से सरकार गिराने में लगे थे और उसमें भाजपा को सफलता भी मिली है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को जश्न मनाने की क्या जरूरत है? शिवसेना के जो लोग बागी हुए थे उसके कारण से मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दिया।

भाजपा का असली चेहरा अब सामने आया है, भाजपा हर स्तर पर विपक्ष की सरकार को गिराने में लगी है, ये ये प्रजातंत्र के लिए उचित नहीं है। वहीं उदयपुर में एक टेलर का सिर कलम करने की घटना पर सीएम ने कहा- इसकी जितनी भी निंदा की जाए उतनी कम है। इस प्रकार की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। धार्मिक उन्माद में इस प्रकार से कोई घटना करे, उसे कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए।

दूसरी बात यह है कि राजस्थान सरकार ने भारत सरकार को पत्र लिखकर इस घटना के तार विदेशों से जुड़े होने को लेकर NIA से जांच की मांग की है। यह जांच का विषय है, लेकिन अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

Share This: