SONIYA GANDHI HELTH UPDATE : सोनिया गांधी को सांस लेने में तकलीफ़, नाक से निकला खून, जारी हुआ हेल्थ अपडेट

Sonia Gandhi has difficulty in breathing, bleeding from her nose, health update released
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी श्वास नली में गंभीर संक्रमण से जूझ रही हैं। कोविड के बाद पिछले दिनों उनकी नाक में खून आया था। उनके स्वास्थ्य को लेकर कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को अहम जानकारियां साझा की गई है। इसमें बताया गया है कि सोनिया गांधी इन दिनों रेस्पीरेटरी ट्रैक्ट इनफेक्शन से जूझ रही हैं। सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को लेकर ये जानकारी पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने दी है। उन्होंने बताया कि सोनिया गांधी अभी भी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं। उनके श्वास नली में संक्रमण और कोविड-19 के बाद की जटिलताओं का उपचार किया जा रहा है।
कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेशन ने बताया कि, मौजूदा समय में सोनिया गांधी चिकित्सकों की सघन निगरानी में हैं। उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष की निचली श्वास नली में ‘फंगल संक्रमण’ का पता चला है। उन्होंने कहा कि इस संक्रमण और कोविड-19 संक्रमण के बाद की जटिलताओं के मद्देनजर उनका उपचार किया जा रहा है।
सांस लेने में हो रही परेशानी
कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि, सर गंगाराम हॉस्पिटल में उपचार के दौरान सोनिया गांधी को सांस लेने में परेशानी हुई थी। वहीं इसको लेकर जांच की गई, जिसमें पता चला कि, उनके श्वास नली में फंगल इंफेक्शन है। इसके साथ ही उन्हें कुछ और भी दिक्कतें हैं।
23 जून को ईडी ने बुलाया
वहीं नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की ओर से सोनिया गांधी को 23 जून का समन जारी किया गया है। यानी 23 जून को सोनिया गांधी को ईडी के सामने पेश होना है। इससे पहले उन्हें 8 जून को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन कोविड होने की वजह से उन्होंने जांच एजेंसी ने आगे की तारीख दी है।
बता दें कि इससे पहले ईडी मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर राहुल गांधी से तीन दिन करीब 30 घंटे तक पूछताछ कर चुकी है। इस दौरान राहुल गांधी के कई सवाल किए गए हैं, जिनका लिखित में जवाब राहुल गांधी की ओर से दिया गया है। वहीं राहुल गांधी को सोमवार को दोबारा ईडी की ओर से पूछताछ के लिए नया समन भेजा जाएगा।