Trending Nowशहर एवं राज्य

अग्निपथ पर भारी विरोध के बीच जानिए CM भूपेश बघेल ने क्या कहा….?

रायपुर. एक तरफ जहां देश भर में अग्निपथ को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. देश के अलग-अलग राज्यों में युवा इसका विरोध कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पूरे मामले में अलग ही बयान दिया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अग्निपथ में होने वाली भर्तियों को लेकर गंभीर आशंका व्यक्त की हैं. सीएम बघेल का कहना है कि एक तरफ 2 साल से सेना में भर्तियां बंद है.

दूसरी तरफ केवल 4 साल के लिए भर्तियां कर रहे हैं. सीएम बघेल ने केंद्र सरकार पर देश के युवाओं का भविष्य और सीमाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का गंभीर आरोप लगाया है.

सीएम बघेल का यह भी आरोप है कि जो जवान 4 साल हथियार चलाने की ट्रेनिंग लेकर आएंगे और वह वापस आकर अगर उन्हें नौकरी नहीं मिली तो वह किस दिशा में जा सकते हैं. कहीं वह इकट्ठे होकर अपने गांव शहर प्रदेश को नुकसान ना पहुंचाएं. सीएम बघेल ने कहा है कि सेना से ट्रेनिंग लेकर बंदूक चलाना सीख कर आया जवान अगर बेरोजगार हो जाएगा तो वह किस दिशा में जाएगा.

Share This: