
कांकेर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर हसदेव अरण्य में पेड़ काटे जाने का विरोध कर रहे लोगों पर निशाना साधा है। ष्टरू बघेल ने कहा कि कुछ लोग इस मामले में सिर्फ राजनीति कर रहे हैं। कोयला चाहिए तो खदान चलानी पड़ेगी। इस साल यहां 8 हजार पेड़ काटे जाएंगे, लेकिन कुछ लोग 8 लाख पेड़ कटने का हल्ला कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जितने पेड़ कटेंगे उतने यहां लगेंगे भी। वहीं जितनी जरूरत होगी उतना ही कोयला दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि, जो लोग विरोध कर रहे हैं वे पहले अपने घर की बिजली बंद कर दें । एसी, कूलर, पंखा, फ्रीज सब बंद करें और फिर मैदान में आकर लड़ें।