
सुकमा। जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र के रावगुड़ा जाने वाली रास्ते पहाड़ी के समीप नक्सलियों द्वारा लगाए गए 12 किलो वजनी आईईडी बम को सीआरपीएफ कोबरा 201 बटालियन के जवानों ने आज बरामद कर मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया। नक्सलियों द्वारा अक्सर जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से आईईडी बम प्लांट कर रखते है, ताकि सुरक्षा बल के जवानों को निशाना बनाया जा सके। लेकिन जवानों की सूझबूझ से मुस्तैदी केसाथ नक्सलियों के कोर एरिया पर सर्च अभियान के दौरान पूरी सावधानियां बरती जाती है।