Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BIG BREAKING : हसदेव जंगल बचाने आज AAP घेरेंगी मुख्यमंत्री निवास

 

To save Hasdeo forest, AAP will surround Chief Minister’s residence today

रायपुर। हसदेव अरण्य मामले में आम आदमी पार्टी बड़े विरोध प्रदर्शन की तैयारी जुट गए है। शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। संजीव ने हसदेव मामले का जिक्र करते हुए कहा कि कोयले के लिए यहां बड़े जंगल को उजाड़ने का काम हो रहा है। कांग्रेसी तो इससे पहले इसका विरोध करते थे। खुद को छत्तीसगढ़िया बताने वाले नेताओं को छत्तीसगढ़ के जल, जंगल और पेड़ों की चिंता नहीं है।

झा ने बताया कि अब इस मामले में आम आदमी पार्टी बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगी। प्रशासन से मांग की जाएगी कि हसदेव में जंगल को उजाड़ने का काम बंद किया जाए। शनिवार को इसे लेकर आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रही है। प्रदेशभर से आप कार्यकर्ताओं की रायपुर के मोतीबाग के पास जुटने की संभावना है।

Share This: