Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : हाईकोर्ट ने गर्मी छुट्टियों का किया ऐलान, न्यायालय में तरीख फिर होगा काम

High Court announces summer vacations, work will be done again in court

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने गर्मी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है. छुट्टी 16 मई से शुरू होकर 10 जून तक चलेगी. न्यायालय में 13 जून से फिर कामकाज शुरू होगा.

हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार के विनोद कुजूर की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, गर्मी की छुट्टियों के दौरान सिविल, क्रिमिनल और रिट मामले दायर किए जा सकेंगे. इस अवधि में जरूरत पड़ने पर वेकेशन जज अन्य जज के साथ चर्चा कर चीफ जस्टिस से अनुमति प्राप्त कर सकते हैं. वेकेशन जज जरूरी प्रकरण में सुबह 10.15 बजे से कोर्ट में बैठेंगे. गर्मियों की छुट्टी के दौरान शनिवार, रविवार और छुटिट्यों के दिनों को छोड़कर रोजाना सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा.

advt_01dec2024
carshringar
Share This: