Trending Nowशहर एवं राज्य

16 मई को रायपुर आएंगे केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव

रायपुर। केद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव छत्तीसगढ़ के दौरे पर 16 मई को रायपुर आ रहे हैं। इस दौरान उनका कोरबा और अंबिकापुर जाने का भी कार्यक्रम है। मोदी मत्रिमंडल के पिछले फेरबदल में नौकरशाह रहे वैष्णव रेल मंत्री बनाए गए हैं। उनका यह पहला छत्तीसगढ़ दौरा होगा। मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम अगले दो चार दिनों में आएगा। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वे दो दिन छत्तीसगढ़ मे रहेंगे।पहले दिन16 मई को वे रायपुर आएंगे और रेल मंडल के अफसरों से चर्चा करेंगे शाम को बिलासपुर जाएंगे। वैष्णसव शाम से ही जोन अफसरों के साथ बैठक करेंगे। अगले दिन 17 मई को वैष्णव पहले कोरबा फिर अंबिकापुर जाएंगे। अंबिकापुर में बेहराडीह रेल लाइन की घोषणा करने के साथ निर्माण का शिलान्यास भी कर सकते है। साथ ही एक केद्रीय विघालय का उदघाटन करेंगे।

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: