Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ में चलने वाली 26 ट्रेनें रद्द… बदले में रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनें व कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़कर केवल 2880 बर्थ ही दी हैं…

रेलवे ने 24 अप्रैल से 23 मई के बीच 15 और 5 से 24 मई के बीच 9 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया है। इन 26 ट्रेनों के कैंसिल होने से प्रदेशभर को तथा स्लीपर और एसी क्लास को मिलाकर 41 हजार से ज्यादा बर्थ कम हो गई हैं। इसके बदले में रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनें व कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़कर केवल 2880 बर्थ ही दी हैं।

अभी गर्मियों की छुटि्टयां चल रही हैं और शादियों का सीजन है। कम बर्थ से ट्रेनों में यात्रियों का प्रेशर बहुत बढ़ गया है। दो दर्जन से ज्यादा लंबी दूरी की ट्रेनें रद्द होने से अब रायपुर से किसी भी रूट पर, किसी भी ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है।

रेलवे ने 23 अप्रैल व 4 मई को अचानक ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की थी। इसका जबरदस्त विरोध हुआ। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद रेल मंत्री से बात की। उसके बाद 24 अप्रैल से रद्द समता, छत्तीसगढ़ व सिकंदराबाद एक्सप्रेस को चलाने का निर्णय लिया गया। हालांकि इसे चलाने में तीन दिन लग गए।

बाकी ट्रेनें रद्द है। 24 अप्रैल व 4 मई से जो ट्रेनें रद्द की गई हैं, वे उनमें लंबी दूरी की एक्सप्रेस से लेकर मेमू व स्पेशल पैसेंजर शामिल हैं। समर वेकेशन व शादी के सीजन में अचानक ट्रेनों को रद्द करने से यात्रियों को दूसरे विकल्प खोजना पड़ रहा है। रिफंड के लिए जहां रिजर्वेशन काउंटर में भीड़ है, वहीं कई लोगों के ई टिकट कराने के बावजूद रिफंड नहीं मिलने की शिकायत है।

थोड़ी राहत ऐसे: पांच ट्रेनों में एक्सट्रा कोच से भी बढ़ीं 432 सीटें
छुटि्टयों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 5 ट्रेनों में एक-एक अतिरिक्त कोच चलाने का निर्णय लिया है। 5 कोच में 72 बर्थ के हिसाब से 432 सीटें यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी। 5 ट्रेनों में अतिरिक्त एक-एक स्लीपर एवं सामान्य कोच अस्थायी रुप से लगाया जा रहा है। दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच की सुविधा शुक्रवार को दी गई।

इसके अलावा 7 एवं 8 मई को यह सुविधा दी जाएगी। बिलासपुर-इंदौर पैसेंजर में एक स्लीपर कोच बिलासपुर से 7 व 8 मई को लगेगा। इसी तरह गेवरा रोड-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस में एक सामान्य कोच गेवरा रोड से 7 से 10 मई तक, इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक सामान्य कोच इतवारी से 8 से 11 मई तक तथा बिलासपुर- रायपुर पैसेंजर में 02 सामान्य कोच बिलासपुर से 7 से 10 मई तक लगेंगे।

परीक्षा स्पेशल से भी मदद
7 मई को 03220 दानापुर-दुर्ग परीक्षा स्पेशल ट्रेन एवं 9 मई को दुर्ग से 03219 दुर्ग-दानापुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी । इस ट्रेन में कुल 20 कोच उपलब्ध रहेंगे। 72 बर्थ के हिसाब से 20 कोच में 1440 बर्थ होंगी। 7 मई को ही धनबाद से 03317 धनबाद-नागपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन एवं 10 मई को नागपुर से 03318 नागपुर-धनबाद परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन में कुल 14 कोच उपलब्ध रहेंगे। यानी 1008 बर्थ उपलब्ध रहेंगी।

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: