Trending Nowशहर एवं राज्य

कार और हाईवा में जबरदस्त भिड़ंत कपड़ा व्यवसायी की मौके पर ही मौत ,महिला और 2 बच्चे सीरियस… पूरा परिवार घर लौट रहा था …

जशपुर । बड़ी खबर जिले के कुंनकुरी से आ रही है। थोड़ी देर पहले कुंनकुरी के पास तेज रफ्तार हाईवा और कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गयी है। इस दुर्घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 बच्चे और एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं ।घायलों को ईलाज के लिए कुनकुरी के निजी अस्पताल लाया गया है।

 

जानकारी के मूताबिक कुंनकुरी के कपड़ा व्यवसायी सौरभ अग्रवाल 2 बच्चे और पत्नि के साथ वापस कुनकुरी लौट रहे थे।परिआर के सभी सदस्य आई 20 कारः में थे । इसी दरम्यान सलिहा टोली से आगे ईंट भट्ठे के पास तेज रफ्तार हाइवा से आई 20 कारः की जोरदार टक्कर हो गयी ।इस दुर्घटना में कार चला रहे शौरभ अग्रवाल की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उनकी पत्नि और बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को ईलाज केलिये निजी अस्पताल लाया गया है।मौके पर कुंनकुरी पुलिस की टीम और स्थानीय लोग पहुँच गए है।

 

इस दुर्घटना से पूरे कुंनकुरी में शोक की लहर दौड़ गयी है। शौरभ अग्रवाल कुनकुरी के प्रतिष्ठित व्यवसायी थे ।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: