Trending Nowशहर एवं राज्य

रायपुर SSP ने फरार आरोपियों पर घोषित किया 20 हजार का ईनाम

रायपुर। रायपुर SSP ने फरार आरोपियों पर 20 हजार का ईनाम घोषित किया है. पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि थाना माना कैम्प जिला रायपुर के अपराध क. 98/2022 धारा 306.34 भादवि तथा 3(2)v (क) एससी/एसटी एक्ट के तहत उक्त प्रकरण में फरार आरोपियों (01) जगमीर सिंह गरचा,000000 (02) आकाशदीप गिल साकिनान सिविल लाईन जिला रायपुर छ0ग0 एवं (03) गंगाराम साहू साकिन अज्ञात जो दिनांक 27/04/2022 को उपरोक्त अपराध घटित कर फरार है।

अपराध कायमी पश्चात् आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये गये हैं जो अभी तक पता नहीं चला है। प्रकरण में फरार आरोपीगण स्वयं को पुलिस से बचाने के लिये अपने आप को छिपाए हुए है। फरार आरोपियों द्वारा भविष्य में भी गंभीर किस्म का अपराध कारित किया जा सकता है। ऐसे आरोपियों का स्वच्छंद विचरण करना समाज के लिए घातक है।

अतः मैं प्रशांत अग्रवाल (भा.पु.से.) उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर पुलिस रेग्युलेशन के पैरा 80-ए में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए घोषणा करता हूं, कि जो कोई उक्त फरार आरोपीगणों को गिरफ्तार करेगा या गिरफ्तार करवायेगा, अथवा युक्ति-युक्तकरण सूचना देगा जिससे फरार आरोपीगण को विधिपूर्वक गिरफ्तार किया जा सके, उसे 20,000/-रूपये (बीस हजार रूपये) के नगद राशि . से पुरस्कृत किया जावेगा। ईनाम वितरण का अंतिम निर्णय उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर का होगा।

Share This: