सत्याग्रह में किसान उमड़े- किसान मोर्चा

Date:

रायपुर 02 मई 22।हाईवे में स्थित गांव खैरझिटी, कौंवाझर,मालीडीह के कृषि भूमि,वन भूमि,गरीबों का काबिल कास्त भूमि, आदिवासी भूमि में गैर कानूनी ढंग से करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट लगाने के विरोध में विगत 25 फरवरी से किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अखण्ड धरना सत्याग्रह चल रहा है।आज अखण्ड सत्याग्रह के 67 वें दिन अंचल के 60 से अधिक संख्या में किसान और महिलाओं ने भाग लिया। आज के धरना सत्याग्रह का नेतृत्व नंदकिशोर यादव,नंदलाल सिन्हा, तारेंद्र यादव,उदयराम चंद्राकर,डेविड चंद्राकर, तोषण सिन्हा,बंशीराम यादव,बैसाखू सिन्हा, नकुल यादव ने किया। किया।आज के सत्याग्रह सभा को नंदलाल सिन्हा, मोहन यादव,नाथूराम सिन्हा, तारेंद्र यादव, नंदलाल पटेल,चैनुराम साहू,अमरदास टंडन, उदयराम चंद्राकर,माधव साहू,श्रीमती डिगेश्वरी चंद्राकर,ललिता सिन्हा आदि ने संबोधित किया। सत्याग्रह सभा को संबोधित करते हुए नंदलाल सिन्हा ने कहा कि कल अक्ति तिहार को ” माटी पूजन दिवस ” के रूप में धूमधाम से मनाया जाएगा।इसी माटी पूजन दिवस के मानाने भारी संख्या में किसान, महिलाएं सामिल होंगे। करणी कृपा पावर प्लांट के प्रबंधन द्वारा गैर कानूनी ढंग से जिस जमीन को कब्जा किया है उसमें किसान अपनी-अपनी भूमि पर विधि विधान से पूजा पाठ कर हल चलाएंगे, बीज डालेंगे और भगवान से प्रार्थना करेंगे कि इस वर्ष फसल अच्छी हो क्षेत्र में खुशहाली आये ।

अशोक कश्यप
कार्यालय सचिव
मो.90090-87379

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related