Trending Nowशहर एवं राज्य

तेज रफ्तार बस नियंत्रण खोकर पेड़ से टकराकर पलटी, 6 यात्री घायल

रायगढ़। रायगढ़ से अंबिकापुर की ओर जा रही बस शनिवार की सुबह अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में आधा दर्जन यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा इलाज के लिए भेजा गया है। घटना सामरुमा मोड़ के पास हुई। बस अंबिका सर्विस की है।मिली जानकारी के मुताबिक, बताया जाता है कि बस की इस्पीट काफी तेज थी। जिसके चलते चालक ढाल में बस का नियंत्रण खो बैठा और बस पेड़ से जा टकराई और पलट गई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने पूंजीपथरा पुलिस को सूचना दी इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डायल 112 से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है

Share This: