Trending Nowदेश दुनिया

दिल्ली में शिवराज : PM मोदी से क्या-क्या बातचीत करेंगे CM शिवराज? सबकुछ आया सामने, इन मुद्दों पर होगी चर्चा ..

What will CM Shivraj talk to PM Modi? Everything came to the fore, these issues will be discussed ..

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली रवाना हो गए हैं। इस दौरान वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। सीएम सुबह 8:30 बजे भोपाल से रवाना हुए 9:40 बजे दिल्ली पहुंचे। सुबह 11:30 बजे पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात होगी। इसके बाद सीएम दोपहर 2:45 बजे भोपाल पहुचेंगे। दिल्ली रहने के दौरान सीएम कुछ अन्य बड़े नेताओं और मंत्रियों से मुलाकात कर सकते हैं।

इन मुद्दों पर होगी चर्चा –

– मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रधानमंत्री से प्राकृतिक खेती में मध्यप्रदेश की प्रगति पर चर्चा करेंगे एवं उनका मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे।

– प्रदेश के गेंहू निर्यात की उपलब्धि से प्रधानमंत्री को अवगत कराएंगे।

– प्रदेश में मनाए जा रहे गौरव दिवस की जानकारी और इससे सामाजिक जुड़ाव के साथ ही शहर में हो रहे नवाचार की जानकारी देंगे।

– रोजगार दिवस के अंतर्गत प्रदेश में युवाओं को मिल रहे रोजगार और स्वरोजगार की दिशा में प्रदेश की प्रगति की जानकारी देंगे।

– प्रधानमंत्री की मंशानुरूप अमृत सरोवरों के निर्माण एवं प्रगति की जानकारी देंगे।

– प्रदेश की आर्थिक परिदृश्य की जानकारी एवं आर्थिक प्रबंधन से अवगत कराएंगे।

– प्रदेश के आकांक्षी जिलों में प्रदेश के नवाचार और विभिन्न मानकों की प्रगति पर चर्चा करेंगे।

– प्रदेश में अडॉप्ट एन आंगनवाड़ी में प्रगति एवं नवाचारों के बारे में बताएंगे।

– प्रदेश के वन ग्रामों को राजस्व ग्रामों में बदलने की प्रगति को बताएंगे।

– सामुदायिक वन प्रबंधन में प्रगति पर चर्चा करेंगे और मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे।

केंद्रीय योजनाओं पर चर्चा –

मध्यप्रदेश में केंद्र की योजनाओं की प्रगति पर चर्चा अंतर्गत स्वामित्व योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, आयुष्मान भारत योजना, मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना की उपलब्धि, क्रियान्वयन की जानकरी मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री को देंगे. इसके साथ ही प्रदेश में जल जीवन मिशन में प्रदेश की उपलब्धियों और क्रियान्वयन के बारे में बताएंगे।

– मध्यप्रदेश में एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर पर चर्चा करेंगे।

– स्व सहायता समूहों के क्रेडिट लिंकेज की उपलब्धि और प्रगति की जानकारी देंगे।

– प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर, नक्सल समस्या, स्लीपर सेल के आतंकियों की गिरफ्तारी के बारे में बताएंगे।

– इथेनॉल पॉलिसी पर प्रदेश की प्रगति पर चर्चा।

– सीएम कॉन्क्लेव के बिंदुओं पर मध्यप्रदेश की प्रगति से अवगत कराएंगे।

– सिकल सेल के निराकरण पर प्रदेश के प्रयासों से अवगत कराएंगे।

– केन बेतवा परियोजना की प्रगति पर चर्चा करेंगे।

पीएम मोदी को देंगे निमंत्रण –

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभी मुद्दों पर चर्चा और जानकारी देने के साथ ही प्रदेश की तैयार हो चुकी स्टार्ट अप पॉलिसी की भी जानकारी देंगे और प्रधानमंत्री को वर्चुअली शुभारंभ करने का निमंत्रण देंगे। इसके साथ ही वो महाकाल वन/कॉरिडोर के लोकार्पण हेतु प्रधानमंत्री को निमंत्रण देंगे।

Share This: