Trending Nowशहर एवं राज्य

भालू के हमले से 9 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल, घर की बाड़ी में खेल रहे था बच्चा

कांकेर : कांकेर में भालू के हमले से 9 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है.जिसके बच्चे के चेहरे में गंभीर चोट आई. हमले में बच्चे की आंख को भी नुकसान पहुंचा है. गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बच्चे को रायपुर एम्स रिफर किया है.शहर में भालूओं की दहशत :पहाड़ियों से घिरे कांकेर शहर में भालुओं की दहशत से लोगों का जीना मुहाल है. बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है.वन परिक्षेत्र अधिकारी चारामा ने बताया कि तारसगांव में सालिक राम पोया का 9 वर्षीय बच्चा रोनक पोया सुबह घर के बॉडी में खेल रहा था उसी दौरान झाड़ी में छिपे 2 भालुओं ने अचानक बच्चे के ऊपर हमला कर दिया.

वहीं एक अन्य घटना में बीती रात गढ़िया पहाड़ के प्रवेश द्वार पर 2 बाइक सवारों पर दो भालुओं ने हमला कर दिया. इस हमले में एक बाइक सवार के सिर में काफी चोट आई है. घायल व्यक्ति का इलाज कांकेर जिले अस्पताल में चल रहा है। शहर के संजय नगर, आदर्श नगर, ठेलकाबोड, राजापारा, टिकरापारा और रामनगर में भालू शाम होते ही आबादी वाले इलाकों में घुस जाते हैं. जिससे लोगों को हर पल जान का खतरा बना रहता है, लेकिन इसके बाद भी वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: