Trending Nowशहर एवं राज्य

950 नग साड़ी के साथ 9 लोग गिरफ्तार

महासमुंद। 950 नग साड़ी के साथ 9 लोग पकड़े गए है। वाहन चेकिंग के दौरान बसनाछांदनपुर मार्ग एन0एच0 53 रोड पर जांच टीम को सफलता मिली है। सभी अपने मोटर सायकल के पीछे में प्लास्टिक बोरियों में बांध कर सप्लाई कर रहे थे. आरोपियों ने अपना नाम 01 प्रेमदास पिता दानियल दास उम्र 46 वर्ष 02 / दिनेश साव पिता निंद्रा प्रसाद साद उम्र 46 वर्ष, 03 / रामेश्वर चौहान पिता साधुराम चौहान, 04/ रामलाल मुखर्जी पिता आहिबरन मुखर्जी उम्र 42 वर्ष साकिनान सिरको बताया।

इसी प्रकार दूसरे प्रकरण में पेट्रोलिंग एवं वाहन चेकिंग के दौरान बसना बिलाईगढ रोड खेमडा तालाब के पास 05 व्यक्ति मो0सा0 क्रमांक CG 06 K 9929 के पीछे एवं मोटर सायकल के सामने मे प्लास्टिक बोरियों में कुछ समान बांध कर रखे हुए खडे थे जिन्हे संदेह के आधार पर पकड़ा गया है. नाम पता पूछने पर अपना नाम जय किशन पटेल पिता भोजकुमार पटेल उम्र 24 साल, यशवंत सोनी पिता धनराम सोनी उम्र 27 साल, विजय चौहान पिता बेनीप्रसाद चौहान उम्र 18 साल, सुरेश साव पिता परदेशी साव उम्र 19 साल, देवराज यादव पिता शिशुपाल यादव उम्र 22 साल सभी साकिनान खुर्सीपहार थाना बसना जिला महासमुंद का निवासी होना बताया।

01/ प्रेमदास पिता दानियल दास उम्र 46 वर्ष
02 / दिनेश साव पिता निंद्रा प्रसाद साव उम्र 46 वर्ष
03 / रामेश्वर चौहान पिता साधुराम चौहान
04 / रामलाल मुखर्जी पिता आहिबरन मुखर्जी उम्र 42 वर्ष
05/ जय किशन पटेल पिता भोजकुमार पटेल उम्र 24 साल,
06/ यशवंत सोनी पिता धनराम सोनी उम्र 27 साल,
07/ विजय चौहान पिता बेनीप्रसाद चौहान उम्र 18 साल,
08/ सुरेश साव पिता परदेशी साव उम्र 19 साल,
09/ देवराज यादव पिता शिशुपाल यादव उम्र 22 साल

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: