Trending Nowशहर एवं राज्य

आरडीए के रिटायर्ड कर्मचारी से 89 लाख की ठगी, शातिर ने दिया मुनाफे का लालच

रायपुर। स्टाक एक्सचेंज ट्रेडिंग कंपनी में पैसे लगाकर मुनाफे का लालच देकर आरडीए के सेवानिवृत्त कर्मचारी से 89 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपित ने पीड़ित को ट्रेडिंग कंपनी से कम समय में ज्यादा रकम जमा कराने का झांसा दिया। बदले में अधिक मुनाफा कमाने की बात कह कर अपने जाल में फंसाया। पीड़ित ने गलभग 15 बार में चेक के माध्यम से पैसे जमा किए। पीड़ित आरडीए के रिटायर्ड कर्मचारी रविशंकर दीक्षित की रिपोर्ट पर आरोपित दयानिधि के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। कोतवाली थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी भामकर भवन निवासी रविशंकर दीक्षित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। आरोपित दयानिधि भी वहीं रहता है। दयानिधि ने प्रार्थी को बताया कि वह ट्रेडिंग का काम करता है। इसमें कम समय में ज्यादा फायदा है। दयानिधि ने पीड़ित और उसकी पत्नी के बचत रकम को ट्रेडिंग कंपनी में लगाने को कहा। जनवरी 2021 से फरवरी 2021 के बीच में पांच लाख रुपये ले लिए। इसके बाद दो लाख रुपये फायदे का बताकर दे दिए। इसके बाद आरोपित ने जाल में फंसाया और कहा अभी बाजार में तेजी है यदि ज्यादा पैसा लगाओगे तो फायदा भी ज्यादा होगा। इसी झांसे में आकर प्रार्थी ने तीन माह में 89 लाख रुपये जमाकर कर दिए। पीडि़त ने यह रकम पत्नी और बच्चों के नाम से जमा की थी। आरोपित डब्ल्यूआइएसइ कंपनी के नाम पर फर्जी पेमेंट स्लिप और फर्जी मेल भेजकर छह करोड़ रुपये का मुनाफे का झांसा देकर पांच लाख रुपये लिए। संदेह होने पर जब पीडि़त ने डब्ल्यूआइएसइ कंपनी से पता किया तो सब कुछ फर्जी निकला। जिसके बाद प्रार्थी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: