Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 83 नए मामले

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 83 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 11,73,736 हो गई है।

राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आज दो लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 175 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की। अधिकारियों ने बताया कि 83 नए मामलों में रायपुर के 10 मरीज शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि अबतक 11,58,751 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 875 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 14,110 लोगों की मौत हुई है।

Share This: