
दिल्ली । बिहार के मोतिहारी जिले में ईंट भट्टे की चिमनी में हुए विस्फोट की घटना में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है और 16 से ज्यादा घायल हुए हैं।
रामगढ़वा के नारीरगिर गांव के सरेह में कल यह हादसा हुआ था। घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के कारण मलबा हटाने का कार्य अवरुद्ध हो गया है। मलबे में और लोगो के दबे होने की आशंका है। गंभीर रूप से जख्मी 9 लोगों का मोतिहारी, रामगढ़वा और रक्सौल के अस्पतालों में इलाज चल रहा है।