8 बड़ी ट्रेनें रद्द, बिलासपुर-रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई महत्वपूर्ण स्टेशन प्रभावित

रायपुर: नवंबर व दिसंबर में ट्रेनें रद्द होने के कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अब फिर से 7 से 11 जनवरी के बीच पांच दिन के लिए रेलवे ने 8 गाड़ियों को रद्द कर दिया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न मंडलों के साथ ही दूसरे जोनल मुख्यालय में भी रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर काम चल रहा है। इसके चलते बिलासपुर जोनल मुख्यालय से होकर गुजरने वाली गाड़ियां लगातार प्रभावित हो रही है। रेलवे की ओर से कहा गया है कि 6 से 12 जनवरी तक भंडारा रोड स्टेशन में तीसरी लाइन को जोड़ने का काम होगा। इसके फलस्वरूप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित, एवं इस खण्ड में चलने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है। ये हैं रद्द होने वाली गाडियां