Trending Nowशहर एवं राज्य

6 हाईवा और ट्रैक्टर जब्त, खनिज विभाग ने की कार्रवाई

रायपुर । रायपुर जिले में रेत के साथ गिट्टी व मुरुम का अवैध परिवहन थम नहीं रहा है। खनिज विभाग ने पिछले दो दिन में जांच अभियान चलाकर एक दर्जन गाड़ियों को पकड़ा है। इसमें रेत की 6 हाईवा, गिट्टी की 4. मुरुम व ईंट से भरे एक-एक वाहन शामिल हैं। इन गाड़ियों के मालिकों पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने लगभग चार लाख रुपए का जुर्माना भी वसूला है। एक सप्ताह में विभाग की यह तीसरी कार्रवाई है। इससे पहले 4 अक्टूबर को विशेष जांच अभियान चलाकर रेत, गिट्टी, मुरुम व ईंट से भरी 16 गाड़ियों को पकड़ा गया था। उन गाड़ियों के मालिकों पर भी लगभग पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था। इस तरह सप्ताहभर में अवैध परिवहन में संलिप्त 28 गाड़ियों को पकड़कर उनके मालिकों से लगभग 9 लाख रुपए जुर्माना के रूप में वसूल किया गया है।

विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रभारी खनिज निरीक्षक रघुनाथ भारद्वाज के नेतृत्व में जांच टीम ने जिले के मंदिरहसौद, नवापारा, उपरवारा, आरंग, राखी विधानसभा एवं सिलयारी थाना क्षेत्रों में 7 एवं 8 नवंबर को जांच अभियान चलाकर 12 गाड़ियों को अवैध रूप से खनिज सामग्री का परिवहन कर ले जाते हुए पकड़ा है। इन गाड़ियों में रेत की सर्वाधिक 6 हाईवा है। इसके अलावा गिट्टी की 4, मुरुम व ईंट से भरे 1-1 वाहन हैं। इन गाड़ियों के प्रत्येक मालिक पर 27 हजार से लेकर 30 हजार रुपए तक जुर्माना लगाया गया है। सूत्रों के अनुसार जब्त गाड़ियों में कुछ हाईवा के मालिक की दूसरी बार गाड़ी पकड़ाई है। इससे पता चलता है कि कार्रवाई से हाईवा मालिकों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है और बेखौफ होकर खनिज सामग्रियों के अवैध कारोबार में अपनी संलिप्ता बनाए हुए हैं।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: