Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 518 नए मरीज मिले, तीन की मौत

रायपुर छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 518 नए मरीजों की पहचान हुई है।

वहीं 265 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। लगातर सामने आ रहे मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी कर रहा है। 518 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 3 हजार 275 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई है।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ के 27 जिलों में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अन्य जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया। प्रदेश में 5344 सैंपलों की जांच में सबसे ज्यादा मरीज रायपुर में मिले हैं।

राजधानी रायपुर में 65 नए मरीजों की पुष्टि की गई है वहीं बिलासपुर में 29 संक्रमित मिले हैं।

इसके अलावा दुर्ग से 37, सरगुजा से 34, महासमुंद से 28, रायगढ़ से 17, राजनांदगांव से 33, बलौदबाज़ार से 49, धमतरी से 13, कोरबा से 15, गरियाबंद से 1, कांकेर से 26 , कोरिया से 27 मरीज मिले हैं।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: