chhattisagrhTrending Now

सड़क पर केक काटने के मामले में महापौर मीनल चौबे के बेटे समेत 5 लोगों को मिली जमानत, पढ़े पूरी खबर

रायपुर. सड़क पर केक काटने के मामले में गिरफ्तार रायपुर महापौर मीनल चौबे के बेटे मृणक चौबे समेत 4 अन्य लोगों को SDM कोर्ट से जमानत मिल गई है. बता दें कि सड़क पर केक काटने का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले की शिकायत पर डीडीनगर पुलिस ने 10 से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था. 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया था.

 

इसके पहले इसी तरह सड़क पर जन्मदिन मनाने पर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की थी. इस तरह की बढ़ती घटनाओं पर हाई कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए प्रदेश के आला अधिकारी से जवाब तलब किया था. हाई कोर्ट की फटकार के बाद एक दिन पहले ही मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने अधिकारियों की बैठक लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.

Share This: