Trending Nowशहर एवं राज्य

कोंडागांव में तिब्बत सुरक्षा बल के 2 जवान सहित 5 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

कोंडागांव। जिले में पांच नये कोरोना पॉजिटिव के मरीज मिले हैं जिसमें तिब्बत सुरक्षा बल का 2 जवान भी शामिल हैं। संक्रमित लोगों में सबसे पहले एक युवक पॉजिटिव मिला था। युवक पेशे से चाय-नाश्ता की टपरी लगता है। कुछ दिनों से उसकी तबियत भी खराब चल रही थी। उपचार से पहले हुई कोविड जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल युवक व उस•े पूरे परिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए हैं, साथ ही उसे आवश्यक दवाइयां भी दे दी गईं हैं।
कोंडागांव के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमृतलाल रोलहेडकर ने बताया कि कोंडागांव में तिब्बत सुरक्षा बल के दो जवानों सहित 5 लोग संक्रमित मिले हैं। किसी की भी ट्रेवेल हिस्ट्री नहीं है। बताया जा रहा है कि सभी को वैक्सीन की तीनों डोज भी लग चुके थे। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे परिवार को आईसोलेट कर दिया गया है। आवश्यक सावधानियां बरतने की समझाइश दी गई है। इसके अलावा प्रशासन को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: