कांकेर. छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाके गढ़चिरौली में सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता मिली है. पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने 5 नक्सलियों को ढेर किया है. सभी के शव को बरामद कर लिया गया है. मार गए नक्सलियों के शव गढ़चिरौली लाए गए हैं. मुठभेड़ खत्म हो गई है. इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. वहीं मुठभेड़ में एक जवान घायल हुआ है, जिसे नागपुर रेफर किया गया.
जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों की मौजूदगी के आधार पर सी 60 कमांडो और सीआरपीएफ के जवानों ने आपरेशन लांच किया था. भामरागढ़ तहसील के कोपरी के जंगलों में मुठभेड़ चल रही. नक्सली विरोधी विशेष दस्ता सी 60 को मुठभेड़ स्थल की ओर भेजा गया. मुठभेड़ में नक्सलियों को बड़ी क्षति होने का अंदेशा लगाया जा रहा है. सर्च ऑपरेशन जारी है. घायल सुरक्षा बल के जवान को दो गोलियां लगी है, जिसे नागपुर रेफर किया गया है.