सुकमा। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पोलमपल्ली थाना क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर थाना पोलमपल्ली के जिलाबल, डीआरजी एवं 74 बाहिनी सीआरपीएफ का संयुक्त बल ग्राम तोंगगुड़ा, उपमपल्ली, गोंदपल्ली की ओर रवाना हुआ था।
सर्चिंग के दौरान 5 लाख के इनामी नक्सली माड़वी मोहन निवासी डब्बापारा पूवर्ती को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 नग भरमार बंदुक, 1 नग काले रंग का पिट्टू बैग, 5 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 3 नग जिलेटिन रॉड, लगभग 10 मीटर कोर्डेक्स वायर, 1 नग मल्टीमीटर, 1 नग दिशा सूचक यंत्र, 1 नग रेडियो, 4 नग बैटरी, 1 पैकेट टाइगर बम, 2 नग तिरपाल झिल्ली, 1 नग चाकू, दवाईयां, नक्सली दस्तावेज समेत अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया है। गिरफ्तार नक्सली पिछले 13 वर्षों से नक्सली संगठन से सक्रिय रहकर 30 से अधिक गंभीर घटनाओ में शामिल रहा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभियान के दौरान पुलिस पार्टी गोंदपल्ली के जंगल पहाड़ी को सर्च करते हुए उपमपल्ली की ओर आगे बढ़ रही थी। इसी दौरान गोंदपल्ली व उपमपल्ली के बीच जंगल में 10-12 वर्दीधारी सशस्त्र एवं सादे वेशभूषा में नक्सली दिखाई दिये, जो पुलिस पार्टी को अपनी ओर आता देखकर पहाड़ी व घने जंगल का आड़ लेकर भागने लगे। पुलिस पार्टी द्वारा नक्सलियों का पीछा किया गया तथा भागते हुए 1 नक्सली को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम माड़वी मोहन पिता माड़वी दुला उम्र 27 वर्ष निवासी डब्बापारा पूवर्ती, थाना जगरगुण्डा तथा नक्सली संगठन के केरलापाल एरिया कमेटी में एरिया कमांड-इन-चीफ (एसीएम) के पद पर होना बताया।
नक्सली माड़वी मोहन वर्ष 2009 से प्रतिबंधित नक्सली संगठन से जुड़कर लगातार 13 वर्षों से सक्रिय रूप से वर्तमान में दरभा डिवीजन अंतर्गत केरलापाल एरिया कमाण्ड इन चीफ के पद पर है। नक्सली मोहन पर जिले के थाना केरलापाल में हत्या, लूट, डकैती, आगजनी, हत्या का प्रयास, जैसे 29 अपराध नामजद दर्ज हैं, कुछ मामलो में गिरफ्तार वारंट भी लंबित है।