Trending Nowशहर एवं राज्य

आईआईटी के 5 छात्र निकले कोरोना संक्रमित, डायरेक्टर ने की पुष्टि

रायपुर। राजधानी में भी कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ने लगी है। आईआईटी भिलाई के 5 छात्र की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसकी पुष्टि आईआईटी भिलाई के डायरेक्टर रजत मुना ने किया है। आईआईटी भिलाई अभी नवा रायपुर के आईआईएम में संचालित है।

आईआईटी के डायरेक्टर ने बताया कि अलग-अलग राज्यों से छात्रों की वापसी 20 तारीख से शुरू हो गई थी। छात्रों के आने के बाद उन्हें 5 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया था। इसके बाद उनके टेस्ट भी किए गए। टेस्ट में 5 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अलग से क्वारंटाइन कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सभी छात्रों को टीके की दोनों रोज लग चुकी है। इसके बाद भी उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी कमरों को सैनिटाइज किया गया है। वहीं सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

Share This: