Trending Nowदेश दुनिया

किश्तवाड़ में बादल फटने से 4 की मौत, 40 से ज्यादा लापता

नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के डच्चन इलाके में बादल फटने की घटना हई है. बादल फटने के बाद किश्तवाड़ जिले के पद्दार इलाके में फ्लैश फ्लड आ गया. इस वीडियो में तस्वीरों में आप देख सकते हैं मलबे के साथ पानी का बहाव किस कदर तेज है. फ्लैश फ्लड में अब तक चार लोगों की मौत की खबर आ चुकी है. करीब 43 लोगों के लापता होने की खबर भी है. छह से आठ घर फ्लैश फ्लड बह गए हैं. भारी बारिश की वजह से राहत कर्मियों का वहां तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है, जिस इलाके में ये आपदा आई है वहां सड़क संपर्क फिलहाल नहीं है. सेना और पुलिस की टीम को वहां भेजा गया है.

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: