
हरियाणा: देश में हत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन अपराधी हत्या जैसे कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है। इसी बीच एक व्यक्ति और उसकी पर हत्या का आरोप लगा है। आरोप है कि गुरुग्राम पति पत्नी ने मिल कर चार लोगों की हत्या की है। इस मामले में पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि गुरुग्राम में 58 साल के एक व्यक्ति ने अपनी पुत्रवधू और किरायेदार के परिवार के तीन सदस्यों की कथित रूप से हत्या कर दी और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.
जांच के आधार पर पुलिस को संदेह था कि उसकी पुत्रवधू के किरायेदार के साथ अवैध संबंध हैं। पुलिस के अनुसार राजेंद्र पार्क थानाक्षेत्र में पूर्व सैन्यकर्मी राव राय सिंह ने रात करीब ढाई बजे अपनी पुत्रवधू सुनीता, किरायेदार कृष्ण कुमार, उसकी पत्नी एवं दो बच्चों पर धारदार हथियार से हमला किया और बाद में उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर अपना गुनाह कबूल कर लिया।