Trending Nowदेश दुनिया

4 घंटे में 38,949 नए मामले, 542 की मौत, साढ़े 39 करोड़ से ज्यादा लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में उतार चढ़ाव में क्रम जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में 38,949 नए मामले पाए गए. इसके साथ ही 40,026 लोग ठीक हुए हैं. वहीं 542 लोगों की मौत हो गई है. मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में कोरोना के कुल पुष्ट मामले- 3,10,26,829, कुल डिस्चार्ज- 3,01,83,876, कुल एक्टिव केस- 4,30,422,और मृतकों की संख्या 4,12,531 हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रिकवरी रेट बढ़कर 97.28% हो गया है. जबकि कुल मामलों का 1.39 फीसदी केस एक्टिव हैं. वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 5% से नीचे बनी हुई है और फिलहाल 2.14% है. वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 1.99 % बना हुआ है

टीकाकरण के मोर्चे पर बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक कोविड-19 टीकों की 39,53,43,767 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं. बीते 24 घंटे में को टीकों की 38,78,078 खुराकें दी गई. मंत्रालय ने बताया कि बृहस्पतिवार को 18-44 साल के आयु वर्ग में 16,59,977 लोगों को टीकों की पहली खुराक दी गई जबकि 1,61,950 लोगों को दूसरी खुराक दी गई.

अब तक देश भर में 44,00,23,239 सैंपल्स की जांच – ICMR
टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से अब तक 18-44 साल के आयु वर्ग के कुल 11,97,36,449 लोगों को टीकों की पहली खुराक दी गई है जबकि 43,72,202 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है. मंत्रालय ने बताया कि आठ राज्यों – उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, बिहार, गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र – ने 18-44 साल के आयु वर्ग में 50 लाख से अधिक लोगों को टीके की पहली खुराक दी है.

इसके अलावा आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में 18-44 साल के आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लोगों को पहली खुराक दी गई है. इसके साथ ही ICMR ने जानकारी दी कि गुरुवार को देश में 19,55,910 सैंपल्स की टेस्टिंग हुई. अब तक देश भर में 44,00,23,239 सैंपल्स की जांच हो चुकी है.

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 333 नए मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 333 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 9,99,150 हो गई है. राज्य में गुरुवार को 99 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 243 लोगों ने पृथक-वास पूर्ण किया है. राज्य में आज कोरोना वायरस संक्रमित तीन मरीजों की मृत्यु हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि आज संक्रमण के 333 मामले आए हैं. इनमें रायपुर जिले से 16, दुर्ग से 14, राजनांदगांव से 35, बालोद से दो, बेमेतरा से एक, धमतरी से 25, बलौदाबाजार से 10, महासमुंद से सात, गरियाबंद से पांच, बिलासपुर से 14, रायगढ़ से नौ, कोरबा से 15, जांजगीर चांपा से 24, गौरेला पेंड्रा मरवाही से एक, सरगुजा से 13, कोरिया से 16, सूरजपुर से छह, बलरामपुर से चार, जशपुर से 17, बस्तर से 20, कोंडागांव से 16, दंतेवाड़ा से सात, सुकमा से 31, कांकेर से छह, नारायणपुर से चार और बीजापुर से 15 मामले हैं.

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 9,99,150 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 9,81,645 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं और इस समय राज्य में 4016 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 13,489 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,488 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3136 लोगों की मौत हुई है.

गुजरात में कोविड-19 के 38 नये मामले सामने आये, 90 मरीज ठीक हुए
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 38 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या गुरुवार को बढ़कर 8,24,384 हो गई. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी. अधिकारी ने कहा कि कम से कम 90 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिससे अभी तक ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 8,13,673 हो गई, वहीं राज्य में मरने वालों की संख्या 10,074 हो गई है और किसी और मरीज की मौत नहीं हुई है.

उन्होंने कहा कि गुजरात में ठीक होने की दर अब 98.7 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि राज्य में अब 637 उपचाराधीन मामले हैं, जिनमें से आठ मरीज वेंटिलेटर पर हैं. एक अधिकारी ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमन और दीव में पिछले 24 घंटे में एक नया मामला सामने आया है. गुजरात सरकार अब तक पात्र लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीके की 2.87 करोड़ खुराक दे चुकी है और इनमें से 3.86 लाख खुराक दिन में दी गई.

वहीं मुंबई से प्राप्त खबर के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को राज्य में कोविड-19 के 8,010 नये मामले सामने आये जिससे महाराष्ट्र में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 61,89,257 हो गई, जबकि 170 और मरीजों की संक्रमण से मौत होने से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,26,560 हो गई. राज्य में दैनिक कोविड​​​​-19 मामलों में गिरावट देखी गई है. अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 7,391 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिससे ठीक होने वाले मामलों की संख्या बढ़कर 59,52,192 हो गई. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कोविड-19 से ठीक होने की दर 96.17 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत है. राज्य में अब 1,07,205 उपचाराधीन मामले हैं.

दिल्ली में स्कूलों को खोलने की फिलहाल कोई योजना नहीं : केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर निकट भविष्य में राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों को फिर से खोलने की संभावना को गुरुवार को खारिज कर दिया. केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘जैसा कि हम अंतरराष्ट्रीय प्रवृत्ति देख रहे हैं, कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर आने की आशंका है. इसलिए जब तक टीकाकरण प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, हम बच्चों के साथ कोई खतरा नहीं मोल सकते. इसलिए फिलहाल स्कूलों को दोबारा खोलने की कोई योजना नहीं है.’ केजरीवाल ने यह जानकारी पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में दी जिसमें पूछा गया था कि क्या अन्य राज्यों की तरह दिल्ली में भी स्कूलों को फिर से खोलना शुरू किया जाएगा.

इस महीने गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और बिहार राज्यों ने आंशिक रूप से स्कूलों को पुन: खोलना शुरू कर दिया है. मध्य प्रदेश ने भी इस महीने के अंत में स्कूलों को पुन: खोलने की योजना बनाई है. पुडुचेरी की सरकार ने पहले 16 जुलाई से स्कूलों को फिर से खोलने की योजना की घोषणा की थी लेकिन अभी उसने फैसला टाल दिया है.

राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को पिछले साल मार्च में संक्रमण के मामले सामने आने के बाद बंद कर दिया गया था. कई राज्यों में पिछले साल अक्टूबर में स्कूलों को पुन: खोलने की शुरुआत कर दी गई थी. दिल्ली सरकार ने इस साल जनवरी में केवल नौवीं से बारहवीं के छात्रों को ही स्कूल आने की अनुमति दी थी, लेकिन कोविड-19 के मामले फिर से बढ़ने के बाद इस आदेश को स्थगित कर दिया गया.

पुडुचेरी में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ा
पुडुचरी सरकार ने कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन को इस महीने के अंत तक के लिए बढ़ा दिया है. लॉकडाउन गुरुवार रात 12 बजे खत्म हो रहा था. यहां जारी एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कोरोना वायरस कर्फ्यू सभी दिन रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा. सामाजिक-राजनीतिक समारोह और मनोरंजन से संबंधित कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लागू रहेगा. विज्ञप्ति के अनुसार दुकानों और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों तथा व्यापार केंद्रों को सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक खोलने की अनुमति है. सब्जी और फलों के स्टॉल सुबह पांच बजे से रात नौ बजे तक खुल सकेंगे.

सरकारी विभाग एवं कार्यालय लोक प्रशासन एवं सुधार विभाग के दिशानिर्देशों के अनुसार काम करेंगे. निजी कार्यालयों को सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक खोलने की अनुमति है. होटल, लॉज, गेस्ट हाउस और रेस्तरां तथा बार रात नौ बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगे.

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 20 नए मामले
मध्यप्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,614 हो गयी. यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,510 है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 7,91,614 संक्रमितों में से अब तक 7,80,851 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 253 मरीजों का इलाज चल रहा है. अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को कोविड-19 के 36 रोगी स्वस्थ हुए हैं.

ठाणे में कोविड-19 के 435 नए मामले, सात लोगों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 435 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,39,395 हो गई. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ये नए मामले गुरुवार को सामने आए.

संक्रमण से सात और लोगों की मौत के बाद जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर 10,880 हो गई. अधिकारी ने बताया कि मौजूदा समय में यहां मृत्यु दर 2.01 फीसदी है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,18,710 हो गई. वहीं मृतकों की संख्या 2,657 है.

केरल में 16 जुलाई से गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण शुरू होगा
सभी गर्भवती महिलाओं को कोविड रोधी टीका लगाने के केरल सरकार के अभियान ‘मातृकवचम’ का उद्घाटन यहां जिला स्तर पर 16 जुलाई को किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को कहा कि उद्घाटन समारोह थायकॉड के महिला एवं बाल अस्पताल में जिलाधिकारी की मौजूदगी में होगा. विज्ञप्ति के मुताबिक, राजधानी के विभिन्न सरकारी अस्पतालो में टीकाकरण के लिए गर्भवती महिलाओं का मौके पर ही पंजीकरण किया जाएगा.

उसमें कहा गया है कि गर्भवती महिलाएं गर्भवास्था के दौरान कभी भी कोविड रोधी टीका लगवा सकती हैं. एक अन्य विज्ञप्ति में राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि राज्य को गुरुवार को कोविशील्ड टीके की 2,49,140 खुराकें मिली हैं. गुरुवार को 1,234 टीकाकरण केंद्रों पर 1,49,434 लोगों का टीकाकरण किया गया. राज्य में अब तक 1.63 करोड़ लोगों को टीके की एक या दोनों खुराकें लगा दी गई हैं. विज्ञप्ति के मुताबिक, 1.18 करोड़ लोगों को टीके की पहली खुराक जबकि 44,01,477 लोगों को टीके की दोनों खुराकें लगा दी गई हैं.

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: