अब टाउनशिप के 33 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं को भी राज्य सरकार की हाफ बिजली बिल योजना का लाभ मिलेगा। टाउनशिप की बिजली सप्लाई व्यवस्था हैंडओवर करने को लेकर जमीन का रोड़ा समाप्त हो गया है। प्रबंधन अब खुद विद्युत वितरण कंपनी को सब स्टेशन बनाकर देगा।
बीएसपी और बिजली विभाग के बीच अगले 15 दिनों में बैठक होगी। इसके बाद 2 से 4 महीने में हैंडओवर की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। टाउनशिप के लोगों को पिछले करीब 60 सालों में 200 करोड़ से ज्यादा का अतिरिक्त भुगतान करना पड़ा है।
5 महीने के भीतर मिलने लगेगी हाफ बिल योजना का लाभ
बीएसपी का लाइसेंस निरस्त होने के बाद बिजली सप्लाई व्यवस्था पूरी तरह सीएसपीडीसीएल के हाथों में चली जाएगी। इसके साथ ही उपभोक्ताओं को राज्य सरकार की बिजली बिल हाफ योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
200 यूनिट तक बिजली खपत होने पर कंपनी द्वारा बिल में आधी छूट दी जा रही है। टाउनशिप में बीएसपी लाइसेंसिंग अथाॅरिटी होने की वजह से यहां के उपभोक्ता अब तक वंचित हैं। बीएसपी प्रबंधन को सौंपे मसौदे में बिजली अधिकारियों ने बताया कि बिजली सप्लाई और बिलिंग व्यवस्था को हाथ में लेने के बाद बिजली लाइन, ट्रांसफाॅर्मर और सभी घरों, दुकानों और संस्थानों में लगे पुराने मीटर बदले जाएंगे। बिजली कंपनी 100, 200 और 315 केवी के ट्रांसफार्मर हैं।
इन स्थानों पर स्थापित होंगे बिजली कंपनी के नए सब स्टेशन
132 केवी का एक और 33 केवी के 6 सब स्टेशन स्थापित किए जाने की योजना है। इनमें 132 केवी सब स्टेशन जयंती स्टेडियम के पास एसएलआरएम सेंटर वाली जगह में स्थापित किया जाएगा। वहीं 33 केवी के सब स्टेशन सेक्टर 1 और 2 बीच, 4 और 5 के बीच, सेक्टर 9, 7, 9 और खुर्सीपार में स्थापित किए जाएंगे।
बीएसपी टाउनशिप स्थापित होने के बाद से ही बिजली की सप्लाई कर रहा है। कुछ वर्षों पहले तक प्रबंधन अपने कर्मियों को रियायती दरों पर बिजली उपलब्ध करा रहा था। इस घाटे को पाटने के लिए राज्य सरकार के टैरिफ से अधिक टैरिफ रखी जाती थी। इस वजह से थर्ड पार्टी उपभोक्ता 200 करोड़ से अधिक की राशि का अतिरिक्त भुगतान कर चुके हैं।
बीएसपी प्रबंधन देगा बिजली कंपनी को 76 करोड़ रुपए
टाउनशिप की बिजली सप्लाई व्यवस्था हैंडओवर की प्रक्रिया 116 करोड़ की है। इनमें लाइन को हैंडओवर करने के लिए बीएसपी बिजली कंपनी को 76 करोड़ का भुगतान करेगा। इसके अलावा सब स्टेशन स्थापित करने में करीब 40 करोड़ का खर्च होगा। बीएसपी ने इसकी तैयारी शुरू भी कर दी है।
